December 4, 2024

घर से तीन दिनों से लापता बुर्जुग का सिर कटा शव मिलने के बाद हड़कंप मंच गया

0

घर से तीन दिनों से लापता बुर्जुग का सिर कटा शव मिलने के बाद हड़कंप मंच गया

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास एक बंद पड़े पत्थर के खदान के बगल से झाड़ियां में एक सिर कटे वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हर काम मच गया। शव को आवारा जानवरों द्वारा नोच गया था वहीं राहगीरों ने शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गईं है।


बता दें कि ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास बंद पड़े पत्थर के खदान के बगल के झाड़ियां में तीन दिन से घर से लापता एक बुजुर्ग व्यक्ति अमर प्रसाद गौड़ उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र मुराहु गौड़ निवासी बिल्ली मारकुंडी बघमनवा थाना ओबरा का सर कटा लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बुजुर्ग घर से तीन दिनों से लापता और परिजनों द्वारा कल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही लाश को आवारा जानवरों द्वारा नोचते देख स्थानीय राहगीरों ने ओबरा पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे ओबरा इंस्पेक्टर अविनाश सिंह द्वारा लाश की शिनाख्त करवाने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लोढ़ी जिला अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *