उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश का चंदला में रोड़ शो उमड़ा भारी जनसैलाब
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश का चंदला में रोड़ शो उमड़ा भारी जनसैलाब
योगी आदित्यनाथ के रोड शो कैंसल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं का टूटा मनोबल
गौरिहार, बारीगढ़, सरवई में अखिलेश के रोड शो मुकाबले में जान फुक दी है जिसके चलते भाजपा खेमे में फिर से चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से नजर आ रही है।
चंदला विधानसभा में कल का दिन भारी उठा पटक से भरा रहा जहा एक ओर भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ का रोड शो कैंसल हुआ वही दूसरी ओर सपा के मुखिया अखिलेश ने रोड शो कर एक बार फिर मुकाबले में जान फुक दी ।
ख़बरजगत के लिये छतरपुर से उदय नारायण अवस्थी की रिपोर्ट