जल पुलिस व गोताखोरों के द्वारा सभी नविको को सीपीआई और जागरूक अभियान किया गया
जल पुलिस व गोताखोरों के द्वारा सभी नविको को सीपीआई और जागरूक अभियान किया गया
प्रयागराज। आज संगम में जिला अधिकारी महोदय का अधिवेशन प्रभारी जल पुलिस व गोताखोरों के द्वारा सभी नविको को सीपीआई और जागरूक अभियान किया गया लाइव जैकेट जीवन उपकरण के साथ बताया गया है। कैसे आगे की चुनौती से लड़ा जाए कैसे अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को सम स्नान कराया जा सके किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना सकुशल अपने घर को वापस जाए।
आज संगम में जल पुलिस व गोताखोरों द्वारा सभी नाविकों और अन्य लोगो को अवगत कराया कि कोई भी स्नार्थी आता है उसको किस तरह से नाव में बैठना है । लाइफ जैकेट का किस तरह से उपयोग में लाना है ये सारी बाते बताई। गोताखोरों के हिसाब से जब आप पानी मे जाते है तो लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है । और जब तक आप जमीन में न उतर जाए जब तक जैकेट नही उतारनी चाहिए। नाविकों को बताया कि पानी मे कोई डूबता है किस तरीके से उसका बचाना है और पानी के बाहर लेकर आना है। जब डूबे हुए व्यक्ति को जमीन में लाते है तो कैसे उसके पेट मे गए पानी को निकालना चाहिए। ये गतिविधिया आने वाले मेला को देखते हुए किया जा रहा है। मौके पर काफी नाविक मौजूद रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार