December 23, 2024

सोनभद्र पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, 300 पेटी शराब बरामद

0

सोनभद्र पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, 300 पेटी शराब बरामद

सोनभद्र पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, 1 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, DCM ट्रक में लोड 300 पेटी में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये) बरामद

डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने शराब तस्करी पर अनवरत प्रहार करते हुए अपने मारक आसूचना संजाल एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस से रात्रि 2.30 बजे मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने सर्च अभियान के क्रम में मारकुण्डी में बीर लोरिक पत्थर के पास घेराबंदी कर 1 DCM ट्रक संख्या HR69B0060 में सूती कतरनों की बोरियों की छल्ली की ओट में छिपाकर रखी गयी 300 पेटी में 2700 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब MC Dowells No. 1. For Sale in Punjab only (शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) मय फर्जी दस्तावेज (कॉटन बिल्टी/रशीद) बरामद कर DCM ट्रक चालक को गिरफ्तार किया, जिसके सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 650/23 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468, 471 IPC का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वास्तव में मेरे पास से सूती कतरन की जो रसीद एवं बिल्टी है उसे चेकिंग के समय धोखा देने के लिए फर्जी बनवाया गया है । मैकडॉवेल नंबर-1 अंग्रेजी शराब जो पंजाब राज्य में विक्री हेतु वैध है, उसे वर्तमान समय में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऊंचे दाम पर बेचने हेतु मेरे वाहन स्वामी ने ही दिनांक 4.11.2023 को ट्रक में लोड करके अम्बाला (पंजाब) से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं मध्यप्रदेश के सीधी ले जाने हेतु दिया है। इसके लिए मुझे मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर इनाम के तौर अधिक पैसे देता हैं।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *