चाय के साथ कांग्रेस की बात
चाय के साथ कांग्रेस की बात
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा एक हफ्ता सूत्रीय *चाय के साथ कांग्रेस की बात* कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के शहर अध्यक्ष अरशद अली अध्यता में अटाला महल वाली गली में वसीम टी स्टाल पर मौजूद लोगों से कांग्रेस पार्टी की चर्चा की । अरशद अली ने टी स्टॉल पर मौजूद लोगों से कहा कि अब मुसलमान को भाजपा को हराने के लिए वोट नहीं करना है बल्कि सरकार में अपनी भागीदारी और अपनी आने वाली पीढ़ी के रोजगार, कारोबार, सामाजिक सुरक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए वोट करना है हमने जब तक भाजपा को हराने के लिए वोट किया, तब तक भाजपा और मजबूत होती चली गई , अरशद ने आगे कहा क्षेत्रीय दलों के साथ लगकर हमारा भला होने वाला नहीं है ,आज के समय में एक मात्र राहुल गांधी जी ऐसे नेता हैं जो नफरत के माहौल में मोहब्बत की मशाल जलाए हुए हैं अरशद अली ने कहा जब तक मुस्लिम समाज कांग्रेस पार्टी को वोट दिया करते थे तो संसद में भाजपा की दो सीट हुआ करती थी आप लोग के फिर कांग्रेस में घर वापसी करने पर भाजपा को दो सीट पर ला सकते हैं इसलिए आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताना है। चर्चा में मुख्य रूप से तालिब अहमद,महफूज अहमद, मो हसीन,मुख्तार अहमद, जाहिद नेता,गुलाम वारिस, तबरेज अहमद,मो लईक, फैज अहमद, मो ताहा, आदि मौजूद रहे।