प्रयागराज में 30 मिनट रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रयागराज में 30 मिनट रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लगभग 30 मिनट प्रयागराज में रुकेंगे। वह दोपहर बाद मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हेलीकाप्टर से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से तेलागांना के लिए उड़ान भरेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मंगलवार को विंध्य क्षेत्र में दो सभाएं करेंगे। पहली सभा सतना में और दूसरी सभा सीधी में होगी। सीधी में सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। प्रधानमंत्री के चेंज ओवर को लेकर प्रशासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों ने दिल्ली से आए सुरक्षा अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट पर व्यवस्था का जायजा लिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम नवनीत सिंह चहल ने अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की।