November 9, 2024

कांग्रेस नेता के भतीजे की शादी पर प्रियंका गांधी ने दी बधाई

0

 

कांग्रेस नेता के भतीजे की शादी पर प्रियंका गांधी ने दी बधाई

प्रयागराज: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पीसीसी सदस्य फुजैल हाश्मी के भतीजे अम्मार हाश्मी की शादी पर शुभकामना संदेश भेजा है। शनिवार को झलवा स्थित शादी समारोह में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम पहुंचकर हाश्मी परिवार को प्रियंका का पत्र सौपा। प्रियंका ने शुभकामना संदेश में लिखा है प्रिय फुजैल हाश्मी आपके भतीजे अम्मार और ताहिरा को वैवाहिक जीवन में बंधने के लिए आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरी शुभकामना है कि आप दोनों का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा हो। मुझे अफसोस है कि कुछ व्यस्तता के कारण मैं आपके शादी समारोह में शामिल नहीं हो पा रही हूं। लेकिन मुझे भविष्य में जब भी मौका मिलेगा मै आप दोनो नवयुगल से जरूर भेंट करूंगी। परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वर-वधू को नवजीवन के शुभारम्भ की बधाई। इस दौरान: जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, किशोर वार्ष्णेय, अरशद अली, हसीब अहमद, मनोज पासी, मो०हसीन, सुनील यादव, महफूज़ आलम, तबरेज़ अहमद, जितेश मिश्रा, मो०सरताज सहित आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे