ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल की बैठक में पेंशनर दिवस धूम धाम से मनाने का लिया निर्णय
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल की बैठक में पेंशनर दिवस धूम धाम से मनाने का लिया निर्णय
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल की बैठक में पेंशनर दिवस धूम धाम से मनाने का लिया निर्णय तथा पुरानी पेंशन बहाली व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति हो सहित कई प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया।
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में सैकड़ों रेलवे पेंशनर्स के बीच संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष व संचालन राजबली शर्मा तथा संयोजन सरजीत सिंह ने किया इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय, रेलवे पेंशनर जिंदाबाद, ए आई आर आर एफ जिंदाबाद, पुरानी पेंशन बहाल हो ,हमारी मांगे पूरी हो पूरी हो नारों के साथ हुई तत्पश्चात राजबली शर्मा ने बैठक के विचार बिंदुओ को पढ़कर सुनाया जिस पर लोगों ने अपने विचार रख सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित किया जिसमें पेंशनर दिवस 17 दिसंबर कोरल क्लब में धूम धाम से मनाने का लिया निर्णय, पुरानी पेंशन सरकार बहाल करे व सरकार एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू करें,पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5%, 70 वर्ष में 10% तथा 75 वर्ष में 15% किया जाए ,वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी ,पेंशनर्स की कम्युटेसन राशि कटौती 12 वर्ष में पूरी हो जाती है इसलिए कटौती 15 के बजाय 12 वर्ष किया जाए , सभी रेलवे पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन शीघ्र पूरा हो जिससे स्वास्थ्य सुविधा के लिए उम्मीद कार्ड समय से बन सके आदि कई प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया ,इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा की पेंशनर माने पेंशनर चाहे वह किसी भी विभाग का हो हमें उसे संगठित कर सभी के मांगों को उठाना है क्योंकि मांगे जायज है सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें जिससे परिवार व समाज का ताना-बाना बना रहेगा व देश का विकास हो जिसकी सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इसी क्रम में सरजीत सिंह ने कहा कि पेंशनर्स को अपनी हक दारियों के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा आधार कार्ड ,पैन कार्ड पीपीओ को आपस में लिंक कराना है वर्तमान में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें जिससे पेंशन मिलती रहे ,इसी तरह संतपाल स्वरूप ने कहा संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम सब ईमानदारी, कर्मठता व सेवा भाव से एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करें व अपनी मांगे सरकार के सामने रखते रहे यही संगठन का उद्देश्य है इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी पेंशनर भाइयों और बहनों के आभारी हैं जो बैठक में पहुंचकर एकता का परिचय दिया और प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांगे रखी बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी,राजबली शर्मा, श्याम सुंदर सिंह पटेल,सरजीत सिंह ,राम कृपाल मौर्य,अर्जुन सिंह ,शेषमणि त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा ,श्रीकांत पांडे, एस आर शुक्ला , जे एस मिश्रा, श्री नारायण चौधरी ,हरिश्चंद्र ,हरिशंकर द्विवेदी ,आरपी तिवारी, नवीन कुमार शर्मा आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन राजबली शर्मा ने किया व बैठक जलपान चाय नाश्ता के साथ संपन्न हुई।