January 23, 2025

नवरात्र के अवसर पर अनामिका चौधरी ने गंगा सफाई अभियान चलाया

0

नवरात्र के अवसर पर अनामिका चौधरी ने गंगा सफाई अभियान चलाया

शारदीय नवरात्र का शुभांरभ हो चुका है, इस शुभ अवसर पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
पदाधिकारियों ने गंगा के अंदर से ढेर सारा पालीथीन, पुराने माला-फूल आदि कचरा निकाला और स्नान करने वाले सभी लोगों से सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग न करने का आग्रह किया।
अनामिका चौधरी ने कहा कि नवरात्र में देवी नव दुर्गा शक्ति की पूजा अर्चना करते हैं, मंदिरों की साफ-सफाई और पुराने चित्र-तस्वीरों को इकट्ठा कर उसे गंगा में विसर्जित कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि मां गंगा साक्षात देवी का स्वरूप है और उसके जल में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। मां गंगा का जल अमृत समान है, यही जल देवी देवताओं को प्रसन्न करने हेतु चढ़ाया जाता है।


अतः मां गंगा में अन्य देवी देवताओं के ऊपर चढ़े हुए माला फूल, कपड़े, चित्र आदि को विसर्जित न करें। एक देवी को प्रसन्न करने करने के लिए दूसरे देवी मां गंगा के कोप का भाजन न बने।
उन्होंने गंगा तटीय क्षेत्रों में जन जागरुकता रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया।
लगभग पांच गाड़ी पालीथीन कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।
उक्त सारे अभियान में प्रमुख रूप से सर्वश्री अरूण भटनागर,मृणाली मिश्रा, शिल्पी निषाद, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय, दुर्गेश नंदिनी, राकेश मिश्रा, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, विकास केलकर, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, शारदा त्रिपाठी अधिवक्ता, निखिल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, अरूण निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु,अन्नू निषाद,आर पी दुबे पत्रकार, मेज़र सुनील निषाद आदि शामिल रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *