January 13, 2025

माफिया बबलू श्रीवास्तव को जिला कचेहरी में पेशी में लाया गया

0

माफिया बबलू श्रीवास्तव को जिला कचेहरी में पेशी में लाया गया

माफिया को आज कोर्ट में पेश किया गया है। पिछली सुनवाई के दौरान वह हाजिर नहीं हो सका था। उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी का अनुरोध अपने अधिवक्ता के माध्यम से किया था, लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज करते हुए पेश होने का आदेश जारी किया था।

पांच सितंबर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सराफा व्यवसायी को अगवा किया गया था। सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी।
बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे।
पुलिस ने मौके से माफिया के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू पुत्र तरुण कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी
सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *