October 22, 2024

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस का “हल्लाबोल”

0

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस का “हल्लाबोल”

प्रयागराज: बिहार के बाद अब यूपी में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत गर्म हो गई है। इस मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव की अगुवाई में कांग्रेसियों ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। बुधवार को सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति सम्बोधित पत्र अपर जिलाधिकारी को सौपा। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने कहा की सामाजिक न्याय के लिए जातिवार जनगणना होनी चाहिए। ये सिर्फ हमारी ही नहीं सच्चे सामाजिक लोकतंत्र की भी मांग है। कहा की 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातीय जनगणना करायी जाएगी। कहा की इसको लेकर भाजपा को आपत्ति क्यों है। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा की भाजपा पिछड़े समाज के हक अधिकार को समाप्त करने की साजिश में है। कहा की पेड़ मवेशियों तक की गिनती की जाती है। वही इंसानों में विभिन्न प्रकार के वर्ण है जो किसी से भी छिपा नहीं। इसकी गिनती कराने में केंद्र सरकार को क्या आपत्ति हो रही है। राष्ट्रपति को भेजे गये पत्र में कांग्रेसियो ने कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ उठाने की कार्ययोजना बनाई है।

प्रदर्शन के दौरान: सुरेश यादव, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, संजय तिवारी, फुजैल हाश्मी, किशोर वार्ष्णेय, हसीब अहमद, मनोज पासी, अरशद अली, लल्लू मास्टर, रईस अहमद, राकेश पटेल, बलवंत राव, जितेश मिश्रा, अक्षय यादव, रोहित कुशवाहा, मो० हसीन, विजय यादव, एहतेशाम अहमद, नरेन्द्र आदिवासी, ओमप्रकाश बिंद, सुनील यादव, संदीप पाण्डेय, भानु कुशवाहा, सुनील पाण्डेय, सहजादुल हक़, विकास चौरसिया, अनिल कुमार, तबरेज़ अहमद, एस पी साहू, महफूज़ अहमद, भागीरथी पटेल, मो० कलीम, रंजीत गुप्ता, बृजेश निषाद, मुस्तकीम अहमद, नियाज कुरैशी, दिनेश भारतीय, बजरंग दुबे, छोटे लाल पटेल समेत आदि लोग मौजूद रहें।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे