डीएम ने संचारी रोग से संबंधित जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई
उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद के कलेक्ट्रेट से संचारी रोगों से संबंधित जनजागरूकता रैली को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि यह जन जागरूकता रैली पूरे महीने भर चलेगी। जहां लोगों को संचारी रोगों से संबंधित जानकारियाँ दी जाएगी। तो वही रोगों से बचाव को लेकर भी सलाह दी जाएगी। और आज यहां से इस रैली को रवाना किया जा रहा है। जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस मौके पर डीएम समेत कई अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के CMO समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। तो वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता