November 22, 2024

पिछड़ों को हक़ और सम्मान कहीं मिला है तो वह है समाजवादी पार्टी* (राकेश वर्मा)

0

पिछड़ों को हक़ और सम्मान कहीं मिला है तो वह है समाजवादी पार्टी (राकेश वर्मा)


समाजवादी पार्टी चौक महानगर कार्यालय पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अन्य ५८ सदस्यों की बारी भरकम कमेटी की घोषणा की।पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।वहीं प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ शिवशंकर वर्मा का नगर कमेटी की ओर से भव्य स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर शिवशंकर वर्मा व अमरनाथ मौर्या रहे।राकेश वर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछड़ों को हक़ और सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही मिला है।कहा आने वाला दिन समाजवादीयों के लिए होगा।अब आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आग्रह है कि निष्ठा और मेहनत के बल पर २०२४ में सपा का झंडा बुलंद करने के लिए युद्धस्तर पर तय्यारी कर लें।मुख्य अतिथि शिवशंकर वर्मा, अमरनाथ मौर्या इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव रवि आदि नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और फूल माला पहना कर बधाई दी ।राकेश वर्मा महानगर अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ ने सुनील यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,चंद्रजीत कुशवाहा भानु को उपाध्यक्ष ,नीरज वर्मा उपाध्यक्ष ,दीपक पटेल उपाध्यक्ष , कन्हैया चौरसिया नगर को नगर महासचिव बनाया। दिलीप चौरसिया को मिली कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी तो नगर सचिव में प्रदीप कुमार , विनय मौर्य, महेंद्र कुमार पाल, रामविलास निषाद, सुभाष यादव, प्रदीप प्रजापति, हुब लाल यादव, तुषार यादव, इमरान खान, विक्रम सोनकर, मेहताब आलम, विवेक शर्मा, ऋषभ चौरसिया, सुमित गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, विमलेश्वर प्रसाद, राजू साहू, बुद्धू सिंह बनाए गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रुप में अमित प्रजापति, करन शर्मा, अंजित यादव, कुणाल कुमार, अमित कुमार, सौरभ सोनकर, शरद यादव, चंद्र प्रकाश गौड़, विनय यादव, पवन चौरसिया, रिशु यादव, अशोक चौरसिया, राहुल यादव, तुषार चौरसिया, रवि यादव, प्रभाकर चौरसिया, अरविंद गुप्ता, युवराज सिंह, हिमांशु निषाद, शुभजित निर्भय, शंकर लाल पटेल, श्री कृष्णा, अंकित कुमार, सचिन चौरसिया, अश्वनी यादव, विकास गुप्ता।
कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्षों की भी घोषणा की गई जिसमें शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मोनू प्रजापति , पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष कमलेश चंद्र कुशवाहा , उत्तरी विधानभा अध्यक्ष सौरभ कुमार यादव ,
उत्तरी विधानसभा उपाध्यक्ष राजू प्रजापति, अनिमेष यादव व उत्तरी महासचिव रामू निषाद बनाए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे