कम्युनिटी सर्विस सेंटर (CSC) ग्राम पंचायत पेडारी खुर्द संचालन हवाहवाई
कम्युनिटी सर्विस सेंटर (CSC) ग्राम पंचायत पेडारी खुर्द संचालन हवाहवाई
सिद्धार्थनगर। CSC सेंटर मे जल जीवन मिशन कर्मचारी का कब्जा नही मिल रहा ग्रामीणों को सुविधा।
ग्राम पंचायत पेडारी खुर्द मे बने CSC सेंटर वाल पेंटिंग के बाद नही है कोई पुरुषाहाल।
एक ही परिवार से गोविन्द की पत्नी प्रधान तो बड़ी भाभी बनी है पंचायत सहायक।
फार्मर रजिस्ट्री के नाम पर खूब मचाया गया तांडव निर्धारित शुल्क से अधिक पर ग्रामीणों का हुआ फार्मर रजिस्ट्री।
जिम्मेदार खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी की नजर अंदाजगी से हो रहा ग्रामीणों का दोहन
पंचायत भवन के बगल निर्मित है कम्युनिटी सर्विस सेंटर (CSC) जहाँ कोई नही है संचालक जल जीवन मिशन कर्मचारी बनाये है
आवास।
कम्युनिटी सर्विस सेंटर का रहा उद्देश्य ग्रामीणों को ब्लॉक तहसील पर मिलने वाली जाति, आय, निवास, परिवार रजिस्टर सहित अन्य सुविधाएं हो मुहैया यहां तो चल रहा कुछ और।