प्रधानमंत्री के आगमन पर महाकुम्भ माडल सर पर रख कर स्वागत करेगे प्रयागराज की ओर से दुकानजी
प्रधानमंत्री के आगमन पर महाकुम्भ माडल सर पर रख कर स्वागत करेगे प्रयागराज की ओर से दुकानजी
प्रयागराज की तपो भूमी पर 13 दिसम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भब्य दिब्य सुन्दर पॉलिथिन मुक्त महाकुम्भ की सुरूवात करने आ रहे वही नगर-निगम के सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट सर्विस, सिविल डिफेन्स के ब्राण्ड एम्बेसेडर मेला प्राधिकरण के प्रचार-प्रसार के स्वच्छता के प्रचारक,अंतर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी, अखिल भारतीय रामायण मेला प्रयाग के मेम्बर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी पुरे प्रयागराज के सम्मानित नागरिको की ओर से अपने सर पर महाकुम्भ का बने घड़े को अपने सर पर रखकर प्रधानमंत्रि जी का स्वागत और 2025 के महाकुम्भ के लिए घूम-घूम कर सभी देश विदेश के लोगो को आमंत्रित करने के लिये प्रयागराज की गरिमा बनी रहे सभी का स्वागत करने के लिये निमन्त्रीत कर रहे है कि आईये मां गंगा मे डुबकी लगाने और और अपनी मनोकामना को पूर्ण करने पूरा प्रयागराज आप सब के आगमन पर स्वागत करने के लिए बाहे पसार कर खड़ा है