क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
*विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने फेरी आंख, समस्या गहरायी*
शंकरगढ़ (प्रयागराज ) । क्षेत्र के शंकरगढ़ से नारीबारी रोड पर स्थित कल्यानपुर गांव में पुलिया के पास रोड विगत कई वर्षों से बारिश के मौसम में हर वर्ष टूट जाता है । जिससे गमनागमन से लोगों को दिक्कत होती है। क्योंकि यह नारीबारी रोड ऐसा मार्ग है जो शंकरगढ़ से नारीबारी को जोड़ता है। इसके अलावा नारीबारी से शंकरगढ़ को जाने के लिए या शंकरगढ़ से नारीबारी को आने के लिए कोई मार्ग नहीं है। जबकि इस रोड पर सरकारी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल, आईटीआई कालेज, बीटीसी कालेज, इंटर कालेज, गल्ला मंडी के लिए लोग गुजरते हैं। कई बार क्षेत्रीयजनों ने सांसद विधायक एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रार्थना पत्र सौंपकर पुलिया ऊंची कराने की और रेलिंग लगाने की मांग की, परंतु *इस ओर किसी भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है।* जिससे क्षेत्रीयजनों को हर वर्ष भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। *क्षेत्रवासियों ने कहां कि सड़क की खराब हालत होने में यहां के जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक लोगों का इस ओर ध्यान न देने के कारण* इस सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ कभी भी गंभीर बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र वासियों ने शीघ्र पुलिया मरम्मत की और रेलिंग लगाने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है की रपटानुमा पुलिया को ऊंची बनवाकर जनता की समस्या को दूर कराया जाय जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस मार्ग से आने वाले लोग बारिश के दौरान पुलिया के ऊपर पानी के बढ़ जाने से पानी के कम होने का इंतजार करते करते परेशान होकर वापस लौट जाते हैं। आसपास के गांवों का यह आलम है कि अगर किसी की तबीयत खराब हो गयी तो पुलिया से पानी कम होने का इंतजार करते करते परेशान हो जाता है।