January 23, 2025

आर्यकन्या इन्टर कालेज में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया गया

0

 

आर्यकन्या इन्टर कालेज में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया गया

बांदा:- शनिवार को दिनॉक 9 सितम्बर 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित परियोजना लक्षित हस्तक्षेप के तहत बांदा जनपद के
आर्याकन्या इन्टर कालेज में ज्ञानभारती शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा बच्चो के साथ
एचआईवी / एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टीआई परियोजना
के समस्त स्टाफ एवं एकीकृत जॉच एवं परामर्श केन्द्र सें काउन्सलर व लैबटेक्निीशियन व स्कूल
के प्रधानाचार्य व समस्त टीचर्सगण उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रबन्धक विश्णुप्रताप सिंह और आईसीटीसी
लैबटेक्निीशियन निर्भय सिंह के द्वारा उपस्थित बच्चो को एचआईवी एड्स के
बारें में जानकारी दी गयी, इस दौरानउपस्थित स्कूल की छात्राओं के द्वारा एचआईवी
एड्स सें जुडें प्रश्नों को सभी के मध्य रखा गया कार्यक्रम में सभी स्कूलों की सभी छात्राओं ने
बढ चढकर हिस्सेदारी निभाई।


शनिवार के कार्यक्रम में उपस्थित आर्यकन्या कालेज की प्रधानाचार्या पुनम गुप्ता
एंव समस्त स्टॉफ परियोजना स्टाफ अभिनवकुमार, र्रामी सिह, फुलसिंह, छाय
एंव पराम दात्री, रूचि सिंह, मैना देवी,आदि लोग उपस्थित मौजूद रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *