विदेशी मेहमानों और राष्ट्रपति संग कौन-कौन करेगा डिनर? ‘INDIA’ खेमे के इन नेताओं को मिला न्योता
विदेशी मेहमानों और राष्ट्रपति संग कौन-कौन करेगा डिनर? ‘INDIA’ खेमे के इन नेताओं को मिला न्योता
प्रयागराज पूरी दुनिया की नजर इस वक्त भारत की राजधानी दिल्ली पर है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व के शक्तिशाली जी20 नेताओं का जुटान हुआ है है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई दिग्गज नई दिल्ली में एक साथ मौजूद है। ऐसे में पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है।
विश्व के शक्तिशाली नेताओं के स्वागत में जी20 सम्मेलन के पहले दिन (9 अगस्त को) एक खास डिनर का आयोजन हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए इस रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस डिनर के लिए भारत के कई राजनेताओं और दिग्गज उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी न्योता मिला है।विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के तीन बड़े नेता इस डिनर में शिरकत करने जा रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी है, दूसरे नंबर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तीसरे स्थान पर हैं हाल ही में सनातन पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन के पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन।वर्ष 2023 में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की ये पहली मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल कई सीएम इस डिनर में नहीं शामिल होंगे। हालांकि इस रात्रिभोज में कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की उम्मीद है।राष्ट्रपति ने डिनर के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई दिग्गजों को डिनर के लिए इनवाइट किया है। इस लिस्ट में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, भारती एयरटेल के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल शामिल है। इन दिग्गजों समेत करीब 500 बड़े कारोबारियों को इस डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस डिनर के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता मिला है अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुन-येओ, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन इस शिखर सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके चलते समिट में उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री शामिल होंगे।