November 23, 2024

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्रवाई जारी

0

 

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्रवाई जारी

लखनऊ में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कल देर रात्रि कई मदिरा की दुकानों एवं उनके आस-पास आबकारी टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निर्धारित मूल्य पर मदिरा की बिक्री करने, ग्राहकों से उचित व्यवहार करने एवं दुकानों पर आवश्यक सूचनाएं लिखने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दुकानदारों को दिये गये।

जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर 11 राहुल कुमार सिंह द्वारा बिजनौर, नटकुर, गौरीगांव, ट्रांसपोर्ट नगर तथा लेबर चौराहा पर संचालित देशी, विदेशी व बीयर की दुकानों पर चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 ऋचा सिंह द्वारा निशातगंज तथा महानगर क्षेत्र और आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 अखिल गुप्ता द्वारा पारा एवं ठाकुरगंज की मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर अधिक दाम पर मदिरा नहीं बेची जा रही है, इसकी जानकारी के लिए गुप्त रूप से खरीदारी भी की गयी। शराब की दुकान के आस-पास अवैध रूप से मदिरापान न होने पाये इसके लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही पॉश मशीन से बिक्री करने और ग्राहको से उचित व्यवहार करने संबंधी अन्य निर्देश भी दुकानदारों को दिये गये।

उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 की टीम द्वारा ग्वारी चौराहा गोमतीनगर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त देर रात्रि तक रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 03 लखनऊ द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर से गुजरने वाले ट्रकों, टैंकरों और अन्य भारी वाहनों एवं आसपास के ढाबों की सघन चेकिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे