December 22, 2024

सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सफलतापूर्वक सम्पन्न छोरा गंगा किनारे वाला ने बालीवुड इंडस्ट्री में फिर किया प्रयागराज का नाम रोशन

0

सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सफलतापूर्वक सम्पन्न छोरा गंगा किनारे वाला ने बालीवुड इंडस्ट्री में फिर किया प्रयागराज का नाम रोशन

प्रयागराज। अयूब खान चार दशक से बालीवुड में बतौर फिल्म निर्माता, निर्देशक, राइटर, प्रोड्यूसर तथा डिस्ट्रीब्यूटर की हैसियत से काम कर रहे है। अयूब खान ने कई फिल्में बनाई और उसे रिलीज की, कई फिल्में लिखीं उनके निर्देशन में शार्ट फिल्म फैमिली फर्स्ट जिसको अब तक नेशनल और इंटरनेशनल मिलाकर तकरीबन 27 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके है और अभी अगस्त में ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से एक फिल्म फेस्टिवल शुरू किया। फर्स्ट ईयर का फेस्टिवल जूहू पीवीआर सिनेमा में तीन दिन का आयोजन कर उसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। जहां पर तकरीबन तेरह देश की फिल्में आई भारत की हर भाषा की फिल्में आई, तेरह देश से अलग-अलग भाषा की फिल्में आई उन सारी फिल्मों को मिलाकर 578 फिल्में जूरी ने मिलकर बहुत मेहनत और मशक्कत के साथ स्क्रीनिंग अच्छी फिल्मों का किया और उन अच्छी फिल्मों को अयूब ने दो दिन सुबह 10:00 बजे से रात को 10:00 बजे तक फ्री में जूहू पीवीआर सिनेमा में दिखाई। मुम्बई ओर मुम्बई से बाहर से काफी मात्रा में लोग आए और फिल्म फेस्टिवल को देखें और खुश हुए। बालीवुड इंडस्ट्री के काफी नामचीन लोग भी आए जैसे कि बोमन ईरानी साहब, पूनम ढिल्लो, यशपाल शर्मा, मिशिका चौरसिया, कमलेश पाण्डेय, अमृता टंगानिया, डब्बू मलिक, मनोज जोशी आदि सारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग थे जिन्होंने फिल्में देखी सराही और अयूब खान के काम को सराहा और अयूब खान अल्लाह के शुक्रगुजार है कि उन्होंने इस फेस्टिवल को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया और 28 अगस्त को उन चयनित फिल्मों को खास लोगों ने देखी और 29 अगस्त को अयूब खान ने चयनित उन फिल्मों को अवार्ड दिया जो फिल्मों अच्छी तरह से बनाई गई थी जो बहुत बेहतरीन फिल्में थीं जिन्हें लोगों ने बहुत सराहा बहुत पसंद किया उन फिल्मों को अवार्ड अलग-अलग कैटिगरीज में दिए जैसे की बेस्ट फिल्म, बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट ट्रैक्टर बेसिक स्टोरी, बेस्ट राइटर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी साथ ही साथ अयूब खान के लिए एक अच्छा काम हुआ जो शायद वो फर्स्ट टाइम अपने फेस्टिवल में शुरू किया है कि आज तक हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी ने भी नही किया वो है किसी भी अवार्ड फंक्शन में किसी भी फेस्टिवल में लेखक को सम्मानित नही किया अयूब खान ने अपने फेस्टिवल में करके दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *