October 14, 2024

प्रयागराज मण्डल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ सैलरी पैकेज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

0

प्रयागराज मण्डल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ सैलरी पैकेज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में प्रयागराज मण्डल और सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, ऑफ बड़ौदा के मध्य कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट के लिए समझौता ज्ञापन किया गया । इस समझौता ज्ञापन पर पर मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, श्री हिमांशु बडोनी और बैंक ऑफ़ बड़ौदालखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख श्री समीर रंजन पंडा ने हस्ताक्षर किये । इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में रेलवे कर्मचारियों को सैलरी एकाउंट खोलने पर मोबाइल बैंकिंग एवं ऋण इत्यादि की अच्छी सेवाएं प्रदान की जाएंगी ।  

 

इस सैलरी पैकेज समझौते के तहत उत्तर-मध्य रेलवे के पूर्वी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 37000 रेलवे कर्मचारी लाभान्वित होंगे । उत्तर-मध्य रेलवे के चुनार से दादरी तक का क्षेत्र इसमें शामिल रहेगा। इस समझौते का मुख्य आकर्षण बिन्दु उत्तर-मध्य रेलवे के रेलवे कर्मिकों को मिलने वाला रू. 1 करोड़ 65 लाख* तक का दुर्घटना बीमा है। इसके अलावा मण्डल के रेलवे कर्मिकों को रू. 10 लाख का जीवन बीमास्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे शामिल हैं।

 

कार्यक्रम में एअपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, श्री संजय सिंह; वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, श्री मनीष खरेसहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी, श्री आदेश कुमार मिश्रा और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख (प्रयागराज-II) श्री चंद्रकांत चक्रवर्ती; उप क्षेत्रीय प्रमुख, श्री अनूप शुक्ल; आरबीडीएम, श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय कार्यालय से श्री निशांत रंजनश्री सर्वेश कुमारश्री विष्णु प्रताप यादव एवं प्रयागराज-II क्षेत्र की शाखाओं के शाखा प्रबन्धक इत्यादिभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे