November 22, 2024

महिला पुलिसकर्मी किडनैप, विभाग में मचा हड़कंप पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

0

महिला पुलिसकर्मी किडनैप, विभाग में मचा हड़कंप पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल


लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहले एक महिला दारोगा को किडनैप करने की धमकी गई. और फिर बाद में उसे कथित तौर पर गाड़ी में अगवा कर लिया गया. बताया जा रहा है कि एक युवक महिला दारोगा पर छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. वह लगातार दारोगा को परेशान कर रहा था. इस बीच मौका पाकर उसने साथियों संग उसे कार में बंधक बना लिया. फिलहाल, पीड़ित महिला दारोगा ने लखनऊ के बीबीडी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा लखनऊ में तैनात है. उसकी शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपी छेड़छाड़ के मुकदमे में महिला दारोगा पर सुलह का दबाव बना रहा था. महिला दारोगा का कहना है कि युवक उसके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की बात कह रहा था. परिवारवालों को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस बीच उसने कार में उसे अगवा कर लिया, जिसको लेकर बीबीडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. लखनऊ पुलिस अब घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे आदि खंगाल रही है और शिकायतकर्ता से पूछताछ के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि, इस घटना ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला पिछले हफ्ते का है. सूत्रों की माने तो महिला दारोगा को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था. उसका पीछा करने के साथ ही नंबर बदल कर बार-बार फोन करता था. इससे परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. दारोगा के केस दर्ज कराने से युवक गुस्सा गया और वह मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा. जब दारोगा ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी. बाद में अगवा कर बंधक बना लिया और जबरन अपनी बात मनवाने की कोशिश करने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे