March 27, 2025

केवाईसी के नाम पर कोटेदार कर रहे हैं गरीबों को परेशान, कहीं राशन गबन करने का नया तरीका तो नहीं

0

केवाईसी के नाम पर कोटेदार कर रहे हैं गरीबों को परेशान, कहीं राशन गबन करने का नया तरीका तो नहीं


प्रयागराज। सभी सरकारी राशन वितरण केंद्रों पर सितंबर माह का खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है! वही वार्ड पूरा मनोहरदास क्षेत्र में कई कोटेदार केवाईसी के नाम पर कार्डधारकों को परेशान कर रहे हैं!
शासन के आदेश अनुसार सभी कार्डधारकों का केवाईसी आवश्यक है जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य का फिंगर वेरिफिकेशन किया जाना है यह प्रक्रिया पिछले दो महीने से चल रही है और इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 31 सितंबर बताई गई थी लेकिन सितंबर माह में शुरू हुए राशन वितरण में कोटेदार अब उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं कर रहे हैं जिन्होंने केवाईसी नहीं कराई या फिर जिन सदस्यों के अभी तक वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उनका भी राशन कोटेदार काट रहे हैं ऐसा उपभोक्ताओं का आरोप है।
इस मामले में अधिकारियों का आदेश है कि केवाईसी सभी उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक है यह उनके हित के लिए है लेकिन कोटेदार अगर उनका राशन नहीं दे रहा है तो यह गलत है ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई हैं बावजूद इसके कोटेदार अपने मनमानी पर आमादा है और उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं। पहले से ही कोटेदार उपभोक्ताओं को 2 से 5 किलो अनाज काट कर देते थे सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम की शिकायत संज्ञान लिया तो चोरी बंद हूई! लेकिन अब कोटेदार केवाईसी के नाम पर और मनमानी पर उतर आए है क्षेत्रीय युवा नेता ने कहा कि कोटेदार ने गरीबों का राशन देने से मना किया तो प्रयागराज जिलाखाधपूर्ति अधिकारी से शिकायत करूंगा आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है वह शिकायत दर्ज कराए ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी! चाहे इसके पीछे किसी का भी हाथ हो, कोटेदारों की मनमानी आज से नहीं सालों से चलती चली आ रही है लोगों से शिकायतें मिल रही इसके खिलाफ आवाज उठाई जायेगी, कूछ जगहों पर कोटेदारों ने राशन कार्ड में कुछ कमियां दिखा कर राशन कार्ड निरस्त करने की बात बोलते हैं ज्यादातर राशन की दुकान पर महिलाओं की कतार होती है जिससे यह कोटेदार लोग महिलाओं को डरा धमका कर राशन कार्ड को निरस्त करने की बात बोलते हैं जिसे महिलाएं यह सोचकर कम राशन लेती हैं की कहीं कोटेदार उनके राशन कार्ड में कोई कमी दिखाकर राशन कार्ड रद्द न करवा दे! अब इन सभी बातो से अधिकारियों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा? …………….. अब्दुल सलाम सामाजिक कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *