नाइट माक्रेट के लघु व्यापारियो ने डीसीपी पुलिस कमिश्नर को दिया मांग पत्र
नाइट माक्रेट के लघु व्यापारियो ने डीसीपी पुलिस कमिश्नर को दिया मांग पत्र
प्रयागराज नाइट मार्केट व्यापार संघ के लघु व्यापारीयो का प्रतिनिधी मण्डल यूनियन लीडर रवि शंकर द्विवेदी हिमांशू गुप्ता अर्पित मिश्रा के साथा डीसीपी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट एन कोलांची से मिला वार्ता में हिमांशू ने बताया नाइट मार्केट संचाल ठेकेदार द्वारा मन माना किराया वसूला जा रहा बीते कुछ महीनो से नाइट माक्रेट संचालक अनवर खाँ जूही जयसवाल संतोष कु मिश्रा द्वारा वेन्डर्स को मार पीट कर दबंगई से किराया वसूला जा रहा साथ ही जीएसटी गैर कानूनी रूप से वसूली बिजली की गैर कानूनी वसूली स्थानीय पुलिस की मिली भगत से वेंडर्स को प्रताड़ित व धमकाया जा रहा । दिंनाक दिनांक 10 सितम्बर – 2024 को अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया किसी भी दुकानदार की लाइट पानी काटा नहीं जायेगा एक सप्ताह में दोनो पक्ष आपसी सहमती बना कर उपस्थित हो। परन्तु शांम 4 से 5 बजे के बीच जूही जयसवाल ने दुकानो की लाइट काट दी अपने स्तबे का इस्तेमाल करते हुये चौकी प्रभारी दिगविजय सिंह एस आई अंकित को बुला कर सभी दुकानदारो से कहा अपने काम मतलब रक्खो अपनी दुकानो पर जाओ नहीं तो कार्यवाही कर दी जायेगी । 6 दुकान दारो का कच्चा माल खराब हो गया जिससे दुकानदारो की आर्थिक छति हुयी। मनमाने ढंग से संचालित नाइट माक्रेट में दुकानदारो के साथ अन्याय हो रहा । डीसीपी ने सभी को भरोसा दिया पुलिस गलत कार्यवाही नहीं करेगी गलत करने वाला कोई भी हो उनसे सख्ती से निपटा जायेगा। प्रतिनिधी मण्डल में रवि शंकर द्विवेदी हिमांशू गुप्ता अर्पित मिश्रा के साथ सभी दुकानदार मौजूद रहे।