सभी उपभोक्ता 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से लें अपना राशन:-पूर्ति निरीक्षक
केवाईसी के नाम पर कोटेदार मार रहे हैं गरीबों का हक
सभी उपभोक्ता 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से लें अपना राशन:-पूर्ति निरीक्षक
प्रयागराज। सितंबर माह का खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है जिसमें कोटेदार केवाईसी के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं।
शासन के आदेश अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों को केवाईसी करनी है जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य का अंगूठा लगाकर वेरिफिकेशन किया जाना है यह प्रक्रिया पिछले दो महीने से चल रही है जबकि इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 31 सितंबर बताई गई थी लेकिन सितंबर माह में शुरू हुए खदान वितरण में कोटेदार अब उंभूताओं को खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहे हैं जिन्होंने केवाईसी नहीं कराई या फिर जिन सदस्यों के अभी तक वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उनका भी गला कोटेदार काट रहे हैं ऐसा उपभोक्ताओं का आरोप है।
इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उपभोक्ता एक सप्लाई इंस्पेक्टर से बातचीत कर रहा है और इसमें सप्लाई इंस्पेक्टर ने साफ कहा है की केवाईसी सभी उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक है यह उनके हित के लिए है लेकिन कोटेदार अगर उनका राशन नहीं दे रहा है तो यह गलत है ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कर रहे हैं जबकि कोटेदार अपने मनमानी पर आमादा है और उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं। पहले से ही कोटेदार उपभोक्ताओं को 2 से 5 किलो अनाज काट कर देते थे जिस शिकायत पर भी कभी किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया लेकिन अब कोटेदार केवाईसी के नाम पर और मनमानी पर उतर आए हैं वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि कोटेदार ने उसे राशन देने से मना कर दिया जबकि वीडियो प्रयागराज जनपद का ही है सप्लाई इंस्पेक्टर सुखदेव प्रखंड तीन प्रयागराज ने आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा है वह शिकायत दर्ज कारण ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी ।