February 5, 2025

पुलिस जवान बताकर 12 महिला सिपाहियों का किया यौन शोषण, लाखों रुपये भी ऐंठे, गिरफ्तार

0

पुलिस जवान बताकर 12 महिला सिपाहियों का किया यौन शोषण, लाखों रुपये भी ऐंठे, गिरफ्तार


बरेली। लखीमपुर खीरी निवासी एक शातिर युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक-एक कर कई महिला सिपाहियों को जाल में फंसाकर उनके साथ अवैध संबंध भी बना लिए। साथ ही उनसे मोटी रकम भी वसूलता रहा। एक महिला सिपाही की शिकायत पर बरेली कोतवाली सदर पुलिस ने मंगलवार को शातिर को गिरफ्तार कर लिया है।लखीमपुर खीरी जिले के मूल निवासी राजन वर्मा नाम के एक शातिर युवक शख्स ने कथित तौर पर पुलिसवालों से धोखा खाने के बाद उनसे इतना भयानक बदला लिया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। उसने खुद को पुलिस का जवान बताकर एक-एक कर 12 महिला सिपाहियों को अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उनसे अवैध संबंध बनाकर लाखों रुपये भी ऐंठ लिए।‌लेकिन, बरेली के एक थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ भी जब राजन ने यही हरकत की तो उसने दिलेरी दिखाते हुए हैवान को सबक सिखाने की ठान ली। महिला सिपाही ने राजन के खिलाफ कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नकली पुलिस कर्मी बनकर महिला सिपाहियों का आर्थिक और शारीरिक शोषण करने वाले दरिंदे राजन को गिरफ्तार भी कर लिया है सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है। उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले में भी पहले से ही कुछ मुकदमे दर्ज हैं। उसने कई महिला पुलिसकर्मियों को धोखा दिया है लेकिन एफआईआर बरेली की महिला सिपाही ने ही दर्ज कराई है। उसके मोबाइल में पुलिस जवान की वर्दी में उसके कई फोटो भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे