रानी रेवती देवी में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई
रानी रेवती देवी में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई
प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्री राधा कृष्ण का सुंदर रूप धारण कर अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों एवं अभिनय से सबका मन मोह लिया l
इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में श्रेया शुक्ला ने “ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दे तान”, एवं उज्जवल पांडे ने “मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है “भजन प्रस्तुत करके एवं रितिका मौर्य ने नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में कृष्ण को श्री हरि विष्णु का सबसे सुंदर अवतार माना जाता है। माना जाता है कि जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और व्यक्ति स्वर्गलोक में स्थान पाता है। संतान की प्राप्ति के लिए इस दिन श्रीकृष्ण के बालरूप की पूजा करे l जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से पृथ्वी पर जन्म लिया था. यही कारण है कि हर साल इस दिन भक्त श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं lइस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा l कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l