November 21, 2024

चाय दुकान में रिश्वत लेते पकड़े गए 2 पुलिसवाले, दोनों सस्पेंड

0

चाय दुकान में रिश्वत लेते पकड़े गए 2 पुलिसवाले, दोनों सस्पेंड

उत्तर प्रदेश भ्रष्‍टाचार के खिलाफ ऐक्‍शन लगातार जारी है। बलिया में थाने की भारी वसूली पकड़े जाने और पूरा थाना सस्‍पेंड होने के बाद अब गोरखपुर में एक दीवान और सिपाही को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों जमीन के झगड़े में समझौता कराने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। गोरखपुर के खोराबार थाने के रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी में तैनात दोनों कर्मियों के खिलाफ कैंट थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है। इसी मामले में लोगों से विवाद करते हुए दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ था। पकड़े गए दीवान की पहचान गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर अटवा निवासी एनाम खान और सिपाही बलिया जिले के फेकना थाना क्षेत्र के लेवरूआ निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कड़जहां गांव के रहने वाले दीनानाथ ने भूमि विवाद के संबंध मे खोराबार की रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी पर 10 दिन पहले शिकायत की थी। इसकी जांच चौकी पर तैनात दीवान एनाम खान और सिपाही सूरज सिंह कर रहे थे और समझौता कराने के नाम पर दोनों दस हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन थाना के प्रभारी से की। प्रभारी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिली। बुधवार की दोपहर में एंटी करप्शन के निरीक्षक सुबोध कुमार के साथ दीनानाथ मोतीराम अड्डा चौराहे पर पहुंचे और रुपये देने के लिए दीवान और सिपाही को फोन करके चाय की दुकान पर बुलाया। 15 मिनट बाद दीवान एनाम खां और सिपाही सूरज सिंह दुकान पर पहुंचे। चाय पीने के दौरान जैसे ही दीनानाथ ने उन्हें रुपए दिए, एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। दीवान और सिपाही के पकड़े जाने की जानकारी थाना प्रभारी खोराबार के साथ ही एसएसपी को देने के बाद टीम उन्हें अपने साथ कैंट थाने ले आई, जहां पूछताछ करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्हें हिरासत में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे