पति के पास आया 28 लाख, तो घर लौटी छोड़कर गई पत्नी
पति के पास आया 28 लाख, तो घर लौटी छोड़कर गई पत्नी
झांसी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी के बाद प्रेमी के साथ गई पत्नी ने 20 साल बाद अपने पति के पास पहुंची। यह वापसी अचानक से हुई क्योंकि बुजुर्ग पति के खाते में 28 लाख रुपये आ गए थे। पति ने शिकायत की है कि साथ चलने की जिद करने लगे। पति के विरोध करने पर पत्नी और बच्चों ने उसके डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। अनिल मिश्रा के मुताबिक, करीब 20 साल पहले वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे और ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। उनके पास 1.5 एकड़ ज़मीन थी। इस दौरान उसकी पत्नी के साथ किसी और से संबंध बन गया, जिसका उसने विरोध किया। अनिल ने बताया कि परिवार गंभीर वित्तीय संकट से भी गुजर रहा था, जिसके कारण अक्सर घरेलू झगड़े होते रहते थे। उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। उसकी रिहाई के बाद, उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया, और अपने बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। इन सबके बाद, अनिल पास के गाँव के एक मंदिर में चले गए और पुजारी बन गए। हाल ही में उनकी जमीन सरकार ने अधिग्रहीत कर ली और उन्हें 28 लाख रुपये का मुआवजा मिला। यह जानने पर, उनकी पत्नी और बच्चे उनसे मिलने मंदिर गए और उन्हें अपने साथ वापस ले जाने का प्रयास किया। अपने अतीत को याद करके उसने जाने से इंकार कर दिया। उसके इनकार से नाराज होकर अनिल की पत्नी और बच्चों ने उसके डेढ़ लाख रुपये छीन लिये, जो उसने हाल ही में बैंक से निकाले थे। अनिल के मुताबिक, उनका एक बेटा वकील है और दूसरा भी संपन्न है। इसके बावजूद इतने समय तक किसी ने उसकी जांच नहीं की। झांसी के पुलिस अधीक्षक ज्ञानदेव कुमार ने कहा कि पुलिस शिकायत की जांच कर रही है और मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेगी।