December 27, 2024

हाथरस के मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

0

 

हाथरस के मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और इस घटना में 130 से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है। घटना में मृतकों की पहचान की जा रही है और प्रशासन ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इस भगदड़ की घटना पर बुधवार को कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क से बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाल कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की सरकार और प्रशासन की बड़ी लापरवाही इस घटना से उजागर हुई है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी और विवेकानंद पाठक ने संयुक्त बयान में कहा की हाथरस में घटित घटना ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के राज्य में कानून व्यवस्था और ख़ुफ़िया तंत्र की पोल खोल कर रख दी है। कांग्रेसियों ने मृतकों को पच्चीस लाख और घायलों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। वहीं पूरे प्रकरण की राज्यपाल से उच्च स्तरीय न्यायिक जांच किये जाने की मांग की। इसके आलावा घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई किये जाने की मांग की।

इस दौरान: फुजैल हाश्मी, किशोर वार्ष्णेय, हसीब अहमद, रजनीश विश्रामदास, रईस अहमद, मनोज पासी, छोटेलाल पटेल, परवेज सिद्धिकी, अरशद अली, राकेश पटेल, पियूष यादव, संतोष पांडेय, सुनील यादव, एहतेशाम अहमद, शीश अहमद, शिवम् यादव, सिद्धार्थ पासी, मुलायम विद्रोही, रूपेश यादव, ज्ञानेंद्र पासी, महेश यादव, अंबिका शुक्ला मो० जाहिद समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *