खेत में घास काटने गई महिला को दर्जनों कुत्तों ने बनाया अपना शिकार
खेत में घास काटने गई महिला को दर्जनों कुत्तों ने बनाया अपना शिकार
डुमरियागंज में कुत्तों का आतंक।खेत में घास काटने गई महिला को दर्जनों कुत्तों ने बनाया अपना शिकार।महिला को दर्जनो जगह काट कर किया लहुलिलुहान।महिला के शरीर से कई जगहों से कुत्तों ने नोच कर मांस किया गायब।लोगो के पहुंचने पर कुत्तों से बची महिला की जान।महिला की हालत है बहुत नाजुक।घायल महिला को इलाज के लिए ले गए CHC बेवा।इससे पहले दर्जनों लोगो को काट चुके है कुत्ते।एक गाय के बछड़े और दो नील गाय को उतार चुके है मौत के घाट।वॉर्ड नंबर 2 आजाद नगर की निवासी है महिला की हुई मौत।