December 27, 2024

UPSTF व राबर्ट्सगंज पुलीस ने दो कार से 95 किलोग्राम गांजे किया बरामद, तीन अन्तर्जनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार

0

UPSTF व राबर्ट्सगंज पुलीस ने दो कार से 95 किलोग्राम गांजे किया बरामद, तीन अन्तर्जनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में UPSTF व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 3 अन्तर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आरोपियों को कब्जे से 2 वैगनार कार से 95 किलो 210 ग्राम गांजा बरामद किया। इस कार व गांजा का कुल अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP STF व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा हिन्दुआरी तिराहे से करमा को जाने वाली सड़क पर शिवशक्ति ढाबा के पास से समय 11.45 बजे 2 वैगनार कार के डिग्गी से प्लास्टिक की बोरियों में कुल 95.210 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है इस बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है। वही 3 अन्तर्जनपदीय तस्करों को भी गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।

एएसपी कालू ने ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर विपिन व अमित ने बताया कि हम लोग अपनी-अपनी गाड़ी के चालक हैं हम दोनों लोगों को दौलत राज नोएडा से लेकर आये है और रामगढ़ में किसी के यहां से दोनों गाड़ियों में गांजा भरवाया था जिसे लेकर हम लोग नोएडा जा रहे थे । आरोपी दौलत राज से पूछताछ करने पर बताया कि मैं कुछ माह से बिजेन्द्र नामक व्यक्ति के सम्पर्क में था, उसे ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर करके नोएडा से 2 2 करके लड़कों को बस से रामगढ़ सोनभद्र भेजता था। मीरजापुर पुलिस द्वारा दिनांक 6 जून 2024 को मेरे इस कारोबार के 2 लड़कों को गांजा के साथ पकड़ लिया गया था। उसके बाद मैं इन दोनों लड़कों विपिन व अमित के इन वैगनार गाड़ी के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने के लालच में रामगढ़, सोनभद्र से विजेन्द्र नाम के व्यक्ति से गांजा लेकर नोएडा जा रहा था आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *