प्रयागराज मण्डल में निबंध प्रतियोगता के विजताओं को पुरस्कार वितरित किये गए
प्रयागराज मण्डल में निबंध प्रतियोगता के विजताओं को पुरस्कार वितरित किये गए
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, एम के खरे ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तीकरण’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये. इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया था. उत्कृष्ट लेखन के लिए इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सहायक लोको पायलट, प्रियंका कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार रिजर्वेशन सुपरवाईजर वैष्णवी मगन और तृतीय पुरस्कार अवर लिपिक पूनम राज सिंह को दिया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री एम के खरे जे नी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सशक्त महिलाये ही मजबूत समाज और मजबूत देश का निर्माण कर सकती है. प्रयागराज मण्डल के उत्कृष्ट प्रदर्शन में महिलाओं का विशेष रूप से योगदान है.