November 22, 2024

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

0

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल पश्चिमी विधानसभा के ट्रांसपोर्ट नगर, पुरामुफ्ती, टिकरी, मनौरी, मर्दापुर, उजिहिनी आइमा गोदाम, खुल्दाबाद, अटाला, रोशन बाग, नक्खास कोना , स्टेशन आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं सभा किए सभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाल जी ने कहा कि साथियों आज युवाओं क शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य की बात करने के बजाय भाजपा केवल जुमले बाजी कर रही है और देश के सबसे बड़े घोटाले इलेक्टोरल बांड के सहारे देशवासियों को ढगने के लिए बड़ी बड़ी होर्डिंग लगा कर सपने दिखा कर फिर ठगने की फिराक में है ऐसे ठगों से सावधान रहना है और आने वाले चुनाव में इनको ज़बाब देने के लिए बहुजन समाज पार्टी दे कर जनकल्याणकारी सरकार बनाएं ताकि आपके बच्चों का आने वाला बेहतर भविष्य बन सके, साथियों आदरणीय बहन जी की सरकार में सुरक्षा शिक्षा रोजगार की गारंटी थी साथियों हमारी नेता की कथनी और करनी में अंतर नहीं है वो सबसे अंतिम पायदान पर खड़े देशवासियों को मुख्य धारा में लाने के लिए अवसर देती हैं साथियों आदरणीय बहन जी ने किसानों नौजवानों की बेहतरी के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जिसका लाभ वंचित वर्ग के लोगों को मिला हम आपसे अपील करते हैं कि हाथी के सामने वाला बटन दबाकर आपने भाई जिताएं।
बैठकों को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के मुख्य प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर पासी जी ने कहा कि साथियों जो सरकार आज देश प्रदेश में चल रही है वो इस देश को पीछे ले जाने का काम कर रही है आज किसान हो चाहे नौजवान हो सब त्राहि त्राहि कर कर रहे हैं क्योंकि इस सरकार ने किसी को नहीं बख्शा आम भारतीयों को कमजोर करके उद्योगपतियों का पेट भर रही है
साथियों जो लोग परम् पूज्य बाबा साहब का सदैव अपमान करते रहे वो संविधान बचाने की बात कर रहे हैं मैं ऐसे लोगों से पुछना चाहता हूं कि आपको परम् पूज्य बाबा साहब के संविधान में आस्था थी और बहुजनों की चिंता थी तो आपने बसपा सरकार पदोन्नति पाए अधिकारियों को रिवर्ट क्यों कि संसद के अंदर पदोन्नति में आरक्षण का बिल क्यों फाड़ा, साथियों ऐसे बहुरूपियों से भी सावधान रहने की जरूरत है आज लोकसभा का चुनाव चल रहा है हम आपसे अपील करने आए हैं कि आप आदरणीय बहन जी के कार्यकाल को याद करिए और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों का स्मरण करके आदरणीय बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बड़े भाई जगन्नाथ पाल जी को संसद में भेजने का काम करिए ताकि आपकी बिगड़ी बात बन सके ।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष जनाब चौधरी सईद अहमद जी राजेश चौधरी, सुशील गौतम, अभिषेक आजाद, साबिर सिद्दीकी, अजय कनौजिया, अशोक कुमार, गया नाथ पाल, महेंद्र दिवान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता टीकेश गौतम जी ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे