November 5, 2024

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने कहाकि गरीब गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है आज आपके पास मौका है ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की

0

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने कहाकि गरीब गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है आज आपके पास मौका है ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने फाफामऊ विधानसभा के कौड़िहार, निकदिलपुर, नान्सई, अर्जुनपुर, दहियांवा बाजार आदि स्थानों पर जनसंपर्क एवं सभा किए सभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाल जी ने कहा कि साथियों आज जो राष्ट्रीय पर्व चल रहा है इसमें सबको भागीदारी करने की जरूरत है ताकि अपनी बेहतरी के लिए बेहतर सरकार बना सकें साथियों आपने बसपा भाजपा सपा सबकी सरकारें देखा है जिसमें बहुजन समाज पार्टी की सरकार में आदरणीय बहन जी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति को लागू करके समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के माध्यम से उपर लाकर समाज की मुख्य धारा में लाने का काम की जिसकी बदौलत सबको सम्मान जनक जीवन जीने का अवसर मिला लेकिन साथियों आज जो भाजपा सरकार चल रही है इस सरकार ने अमीर गरीब की खाईं को बढ़ाने का काम कर रही है गरीब गरीब गरीब होता जा रहा है अमीर अमीर होता जा रहा है आज आपके पास मौका है ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की, हम आप सभी साथियों से निवेदन करने आए हैं कि अपनी बिगड़ी बात बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को वोट दें और इस उद्योगपतियों की सरपरस्त सरकार को उखाड़ फेंकें ।
साथियों आज़ कुछ लोग बेमेल गठबंधन बनाए हुए हैं जो आपको ठगने की फिराक में हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ये वहीं लोग हैं जो परम् पूज्य बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिए सदैव परम् पूज्य बाबा साहब को अपमानित करने का काम किए।
जनसंपर्क एवं सभा के दौरन प्रवीण भारती, साबिर सिद्दीकी, अशोक कुमार, सारदा परमानंद गौतम, राजनाथ पाल, पवन पाल आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अभिकर्ता टीकेश गौतम ने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *