अब चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, हर विस क्षेत्र में नौ नौ फ्लाइंग स्टैटिक स्क्वॉड
अब चप्पे-चप्पे पर होगी नजर, हर विस क्षेत्र में नौ नौ फ्लाइंग स्टैटिक स्क्वॉड
प्रयागराज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के साथ ही जिले में सरगर्मी तेज हो गई ।
इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है। तैयारी की गई है कि अब चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। जिले में अब 36 की जगह 108, 108 एफएसटी फ्लाइंग सर्विलांस टीम एसएसटी स्टैटिक सर्विलांस टीम दौड़ेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शिफ्टवार कुल नौ नौ दस्ते काम करेंगे।चुनाव में अवैध धन व अन्य अवांछित चीजों के इस्तेमाल को रोकने के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही 36 36 एफएसटी व एसएसटी सक्रिय कर दिए गए थे। ये टीमें शिफ्टवार 24 घंटे शहर में भ्रमणशील रहकर चुनाव में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्यशील रहीं। नामांकन शुरू होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज होने की संभावना है। इसे देखते हुए ही अब निगरानी और बढ़ाने का फैसला किया गया है।इसी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अब एफएसटी व एसएसटी की 72 72 टीमें बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद कुल दोनों प्रकार के कुल 108 108 दस्ते पूरे जनपद में सक्रिय कर दिए जाएंगे। चुनाव में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोकने का काम यह टीमें करेंगी।अभी तक 42 गाड़ियों की चेकिंग किया गया 5 गाड़ियों का चालान किया गया.
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह