November 21, 2024

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

0

 

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

आज भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में जैन श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी।
सुबह मंदिर जी मे भगवान महावीर स्वामी का विधि विधान से महमस्तिका भिषेक हुआ ,जैन धर्मावलंबियों ने
भगवान महावीर के बताए पंचशील सिद्धांत – अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) ,ब्रह्मचर्य से अपनी आत्मा में आत्मसात करने का संकल्प लिया। ओर
*समस्त जगत को*
*सत्य-अहिंसा,*
*जिओ और जीने दो,*
*तप-त्याग,*
*करुणा/दया-क्षमा,*
*अस्तेय-अपरिग्रह,*
*स्याद् वाद-अनेकांतवाद*
*जैसे विचार- दर्शन की रोशनी देकर*
*मानवता का कल्याण करने वाले*

देवाधिदेव 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी जी के 2623 वे जन्मकल्याणक पर
उनके आदर्शो और बताए मार्ग पर चलने का निस्चय किया।
इसके उपरांत भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी को चांदी के विमान में बिराजमान कराकर शोभायात्रा निकाली , शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ एवं भगवांन महावीर स्वामी की आरती हुई,

शोभायात्रा में महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे , तू स्वयं भगवान है, महावीर का क्या संदेश -जिओ ओर जीने दो,अहिंसा परमोधर्मः, आदि के नारों से जयकारे लग रहे थे।
शोभायात्रा जैन मंदिर छोटी बाजार से ,झंडा चौराहा ,बलखंडी नाका, कटरा फिर बलखंडिनाका से महेसरी देवी, चोक बाजार कोतवाली होती हुई बापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे