लायंस क्लब इलाहाबाद एंजिल्स होली का रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया
लायंस क्लब इलाहाबाद एंजिल्स होली का रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया
प्रयागराज में लायंस क्लब इलाहाबाद एंजिल्स को क्लब की वरिष्ठ सदस्या लायन प्रतिभा सहाय जी के निवास स्थान पर होली का रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित लायन तृप्ति पंनवर होली क्वीन फर्स्ट तथा लायन अंजना शुक्ला होली क्वीन द्वितीय चुनी गई दोनों को क्राउन पहना कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में होली के गेम भी खिलाएं गए इसमें लायन अल्पना सरकार जी तथा लायन रचना जी को उपहार दिया गया। सभी लोगो ने होली के गाने पर झूम के नृत्य किया इसमें लायन रचना जी को उपहार भेंट किया गया। लायन सीमा सिंह द्वारा सभी को रिटर्न गिफ्ट तथा लायन प्रतिभा सहाय द्वारा अति उत्तम भोजन एवं मिष्ठान सभी को कराया गया। सभी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इंजॉय किया गुलाल लगाकर होली भी खेली गई।