November 21, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन पर बने एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बने स्टॉल का वर्चुअल शिलान्यास किया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन पर बने एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बने स्टॉल का वर्चुअल शिलान्यास किया

रेणुकूट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशन पर बने एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बने स्टॉल का वर्चुअल शिलान्यास किया।

कार्यक्रम प्रभारी धनबाद मंडल से आए वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हिंडालको के सीएसआर द्वारा हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं का स्टाल लगाया गया है, जहाँ क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। कार्यक्रम में बोलते हुए रेणुकूट स्टेशन के उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप सिंह और रामकुमार जायसवाल ने केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में कराये गये ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया। रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने भी क्षेत्र में रेलवे द्वारा कराए गए कार्यों को आम जनता के लिए हितकारी बताया। पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जनहित में हम लोगों की सुविधा के लिए बहुत से कार्य कराए गए हैं जो आज तक नहीं हुए। उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय स्टेशन पर तमाम कार्य कराए जा रहे हैं जिससे आने वाले दिन में इस स्टेशन का स्वरूप ही बदल जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कार्यक्रम समाप्त हो गया। इस मौके पर अनिल सिंह,प्रभाकर गिरी,मन्नुराम, कमलेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, कमलेश जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, सूरज ओझा समेत बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे