November 22, 2024

महाकाल एक्सप्रेस का फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

0

 

महाकाल एक्सप्रेस का फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

फतेहपुर। साध्वी निरंजन ज्योति जी माननीय केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने गाड़ी संख्या 20415/20416 वाराणसी – इन्दौर – वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस का फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस ट्रेन के ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता सांसद साध्वी निरंजन ज्योति माननीय केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के माध्यम से लंबे समय से मांग कर रही थी। इस कार्यक्रम में विकास गुप्ता, माननीय विधायक अयाह शाह सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे ।

साध्वी निरंजन ज्योति माननीय केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री जी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ट्रेनों के ठहराव, जन सुविधाओं और स्वच्छता के लिए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। रेलवे को और अधिक सुरक्षा के साथ गति देने के लिए किए गए प्रयास अब धरातल पर दिखाई पड़ रहे हैं।

ठहराव का शुभारंभ कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला जी ने कहा कि गाज़ियाबाद – पंडित दीनदयाल उपाध्याय खण्ड में ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के लिए त्वरित गति से कार्य किए जा रहे हैं। यात्रियों को यूटीएस ऐप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकिट लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता के स्तर को दिनों दिन और अधिक बेहतर बने जा रहा है।

*गाड़ी संख्या 20416/20415 इंदौर-वाराणसी- इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का विवरण निम्नवत है* :-

गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी काशी महाकाल एक्सप्रेस (साप्ताहिक), इंदौर से सोमवार को 10:15 बजे प्रस्थान करेगी, उज्जैन जंक्शन स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 11:15/11:25 बजे, संत हिरदारम नगर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 14:10/14:15 बजे, बीना जंक्शन स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 16:18/16:20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 18:00/18:05 बजे, गोविंदपुरी स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 21:15/21:20 बजे, फ़तेहपुर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 22:15/22:17 बजे, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अगले दिन आगमन प्रस्थान का समय 00:30/00:35 बजे और यह गाड़ी वाराणसी स्टेशन पर 03:15 बजे पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 04.03.2024 से आरंभ हो गया है ।

गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस(साप्ताहिक), वाराणसी से रविवार को 15:15 बजे प्रस्थान करेगी, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 17:25/17:350 बजे, फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के आगमन प्रस्थान का समय 18:45/18:47 बजे, गोविंदपुरी स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 20:40/20:45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 00:35/00:43 बजे, बीना जंक्शन स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 02:38/02:40 बजे, संत हिरदारम नगर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 04:40/04:45 बजे, उज्जैन जंक्शन स्टेशन पर आगमन प्रस्थान का समय 07:05/07:15 बजे और यह गाड़ी अगले दिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर 09:05 बजे पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 10.03.2024 से आरंभ हो रहा है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, सहायक इंजीनियर/फ़तेहपुर अर्चित जैन, वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे