September 18, 2024

थाना उतरांव में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

0

थाना उतरांव में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

प्रयागराज। उतराव थाने में आगामी चुनाव, त्यौहार, महाशिवरात्रि रमजान को लेकर थानाध्यक्ष उतरांव पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद लोगों को आगामी त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाने व किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो इसके लिए पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी, सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाए। समाज में कुछ शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं। किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में न आकर आपसी भाईचारा खराब ना करें। क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना होने पर तुरंत डायल 112 एवं पुलिस को सूचना दें। उन्होंने हिदायत दी की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उक्त अवसर पर अनिल प्रधान,सर्वजीत उर्फ पप्पू यादव,सुनील यादव पूर्व प्रधान,डाक्टर कौशर अली,दिलशाद अहमद,उदय राज यादव, ,अनिल पासी,राम सेवक पटेल सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट संदीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे