January 22, 2025

परासी के व्यवसायी ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाने मे की शिकायत

0

परासी के व्यवसायी ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाने मे की शिकायत

कथित धोखाधड़ी करने वाला माल बेचने की बात कह एक से 1282000 रुपये वसुलकर फरार

सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के पूर्वी परासी निवासी रणजीत कुमार सिंह ने थाने मे लिखित शिकायत देकर खुद के साथ कथित धोखाधड़ी करने वाले कृष्णा गुप्ता नामक युवक अए खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, उनका आरोप है की कृष्णा गुप्ता ने उनसे 40.8 एमटी स्क्रैप लोहा खरीदा था जिसे ब्रोकर ने अपने माध्यम से बेचवाने की बात कहा था। माल बीना मे कार्य कर रही मधुकान कंपनी से लोड कराकर करहिया धर्मकांटा पर 6 बजे करीब कंपनी से लेकर निकले लेकिन पेपर व पैसे की मांग पर एक घंटे का समय मांगता रहा। फिर फोन बंद आने लगा जब जाकर देखा तो वहां दोनो वाहन माल सहित खडे थे और वहां मोनू गुप्ता निवासी गोपीगंज ने बताया कृष्णा गुप्ता ने मुझे 1282000 रुपये मे बेचा है। पैसे दे दिये है माल का पेपर लेने गया है। कृष्णा गुप्ता का तब से दोनो मोबाइल नंबर बंद आ रहा उसने मेरे व मोनू गुप्ता संग ठगी किया है, कृपया उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *