एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे ने मयफोर्स 4 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
एसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे ने मयफोर्स 4 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
08 दो पहिया वाहन व 04 अदद मोबाईल फोन व 4900/- रूपये चोरी का माल बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
संदीपनघाट/कौशाम्बी….थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे ने मयफोर्स पुलिस के लिए सरदर्द बने 04 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों और नकबजन को गिरफ्तार है।उ0प्र0 शासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना एवं जनपद स्तर पर हो रही चोरी एवं नकबजनी के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अशोक वर्मा व श्रेत्राधिकारी चायल मनोज सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष संदीपन घाट भुवनेश चौबे के नेतृत्व मे सघन दबिश देकर 04 शातिर वाहन चोर व नकबजन जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों पर कई अभियोग दर्ज है को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 08 अदद दो पहिया वाहन एवं चोरी कर बेचे गये माल से प्राप्त कुल 4900 रुपये बरामद किया गया।09.02.2024 की रात्रि मे थाना संदीपनघाट पर पीड़ित सर्वेश कुमार पुत्र बब्बू प्रसाद मौर्य निवासी ग्राम बराहवेली बालसा थाना-सैनी जनपद –कौशाम्बी द्वारा बड़ागांव गेस्ट हाउस मे तिलक कार्यक्रम मे अज्ञात चोरों द्वारा अपनी मोटर साईकिल नं0 UP 73 V 7347 की चोरी जाने के सम्बन्धी अभियोग सं0 0032/2024 धारा 379 भादवि0 दर्ज कराया गया । जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस का कुशल नेतृत्व करते हुए चोरी/नकबजनी मे सम्मिलित चोरो /नकबजनों के विरुद्ध सघन सत्यापन/दबिश की कार्यवाही करते हुए काजीपुर मामूर थे। इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुयी कि थाना संदीपनघाट मे चोरी गयी मोटर साइकिल को शातिर चोर अखिलेश उर्फ तुब्बा और सुमित उर्फ गुण्डा लेकर चन्दवारी तिराहे की ओर जा रहे हैं कि तत्काल चौकी प्रभारी मूरतगंज और उनकी टीम को सक्रिय किया तथा थानाध्यक्ष स्वयं अपनी टीम लेकर चंदवारी तिराहे की ओर यथा शीघ्र पहुँचकर सिखाये गये तरीके से एक मोटर साइकिल से भाग रहे दो व्यक्ति को पकड़ा गया तथा नाम पता पूछकर तलाशी किया तो दोनों व्यक्ति क्रमशः अखिलेश उर्फ तुब्बा तथा सुमित उर्फ गुण्डा थे। पकड़ी गयी मोटर साइकिल दि0 09.02.2024 बड़ागांव से चोरी गया वाहन तस्दीक हुआ । शातिर बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों मे कई अभियोग दर्ज होना सत्यापित हुआ । कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अखिलेश उर्फ तुब्बा का एक सक्रिय गिरोह है जिसमे कई शातिर वाहन चोर/नकबजन हैं तथा इनके द्वारा प्रायः वाहन /घर से सामान चोरी कर बाहर जनपद मे बेंचकर बड़ा लाभ कमाया जाता है तथा इनके गिरोह मे सक्रिय अन्य अपराधी अमित उर्फ छोटू पुत्र स्व0 छेद्दू तथा राजेन्द्र सरोज पुत्र नन्दलाल भी हैं । जिनके पास अन्य कई चोरी का वाहन है ,जिसको लेकर उक्त दोनों पश्चिम शरीरा स्थित बड़हरी गांव मे जंगल मे अर्धनिर्मित चांदमारी बट के पास छिपे हैं । अतः थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा को उनकी टीम के साथ सक्रिय करते हुए बताये गये स्थान चांदमारी बट की ओर बुलाया तथा स्वयं थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ ग्राम बड़हरी स्थित जंगल पहुँचा तथा पुलिस टीम के सहयोग से शातिर अपराधी राजेन्द्र सरोज पुत्र नन्दलाल और अमित उर्फ छोटू पुत्र स्व0 छेद्दू को पकड़ लिया तथा उनके कब्जे अन्य 07 चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी साथ ही अभियुक्तो के कब्जे से पूर्व मे बेचें गये चोरी के माल से प्राप्त 4900 रुपया बरामद हुआ । आवश्यक जांच की गयी तो पाया गया कि उक्त मोटर साइकिल अभियुक्तों गिरोह द्वारा विभिन्न जनपदों/थाना क्षेत्र से चोरी कर इकट्ठा किया गया है । जिसे ग्राहक ढूँढकर अच्छे दाम पर बेंचकर प्राप्त पैसों को आपस मे बांट लिया जाता है । बरामद मोटर साईकिल मे हीरो मो0सा0 नं0 UP73 AB 0951 जो थाना पश्चिम शरीरा के मु0अ0सं0 0021/24 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित है । मो0सा0 नं0 घिसा हुआ अस्पष्ट है जो कि धूमनगंज प्रयागराज से चोरी किया गया है । कुछ मोटर साईकिलों की चेचिस नं0 को रगड़कर विरुपित कर लिया गया तथा कुछ के नं0 प्लेट भी बदलकर रखी गयी है । अभियुक्तगण का उक्त अपराध गम्भीर श्रेणी का है । जो धारा 379/411/413/414/467/468/471 भादवि0 की हद तक पहुंचता है अतः अभियुक्तगण को नियमानुसार 02.55 बजे गिरफ्तार किया गया है ।