प्रयागराज मंडल मे जनवरी 2024 सघन चेकिंग अभियान चलाये गए
प्रयागराज मंडल मे जनवरी 2024 सघन चेकिंग अभियान चलाये गए
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निर्देशनुसार प्रयागराज मंडल में स्टेशनों पर किलाबंदी कर बिना बुक समान, अवैध खाद्ध सामाग्री एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान निरंतर रूप से चलाया जाता है ।
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष अभियान चलाता रहता है | इसी क्रम में जनवरी 2024 में चलाये गए सघन अभियानों में बिना बुक समान, अवैध खाद्ध सामाग्री, गंदगी फैलाने वालों एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले वाले कुल 75,904 यात्रियों को प्रभारित कर 4 करोड़ 94 लाख रुपये वसूल किए गए। यह राशि लक्ष्य से 23.5 फीसदी अधिक है और गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 11.76 फीसदी अधिक है।