संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हमेशा की तरह जनपद के पांचों तहसीलों पर आयोजित
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हमेशा की तरह जनपद के पांचों तहसीलों पर आयोजित
शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हमेशा की तरह जनपद के पांचों तहसीलों पर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस कप्तान और पूर्व मंत्री बाँसी विधायक जय प्रताप सिंह बांसी में आयोजित समाधान दिवस में शिरकत की। इस मौके पर कुल 62 मामले आए जिसमें से 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में ज्यादातर मामले राजस्व के ही होते हैं आज के तहसील समाधान दिवस में कुल 62 मामले आए थे जिसमें ज्यादातर राजस्व के और कुछ अन्य विभागों के भी थे। जिलाधिकारी ने बताया कि आज आये इन मामलों में से 6 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया बाकी अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी