October 22, 2024

रेलवे अस्पताल में हुआ आरक्षण कार्यालय का शुभारंभ

0

*बच्चों के वजन मापने वाली मशीन, बेकमैन कूल्टर एसेस- 2 के मिलुमिन्सेंट इम्यूनो एसे, अधिकारी केबिन तथा चेस्ट वार्ड का भी हुआ उदघाटन*
अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती रूबी रानी सिंह ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे में यात्री आरक्षण कार्यालय का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि रेलवे अस्पताल से बड़ी संख्या में गंभीर मरीजों कों दिल्ली अथवा अन्य जगह रेफर किया जाता है और ऐसी स्थिति में उनको अस्पताल में ही आरक्षण की सुविहा मिल सकेगी तथा रेल टिकट बुकिंग के लिए मरीजों को अब रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा बीमार मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक वरदान की तरह है l
इसी क्रम में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती रूबी रानी सिंह ने बच्चों के वजन मापने वाली मशीन का भी उद्घाटन किया। इसमे नवजात शिशु, बच्चों तथा बड़ो. का भी वजन मापा जा सकता हैl बच्चो का वजन का पता चलने पर उनका उपर्युक्त इलाज करने में मदद मिलती है l
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने केन्द्रीय चिकित्सालय की प्रयोगशाला में बेकमैन कूल्टर एसेस- 2 के मिलुमिन्सेंट इम्यूनो एसे का उद्घाटन किया l इस मशीन में १ घंटे में 100 टेस्ट किये जा सकते है l
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने अधिकारी केबिन का उद्घाटन किया तथा अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन ने प्राइवेट केबिन का उद्घाटन किया l प्राइवेट केबिन में 2 मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकता है तथा अधिकारी केबिन में रेलवे के अधिकारियों को घर जैसे माहौल में इलाज किया जा सकता हैl
अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन ने ग्राउंड फ्लोर पर चेस्ट वार्ड तथा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने प्राइवेट केबिन का उद्घाटन किया l प्राइवेट केबिन में एक मरीज को भर्ती किया जा सकता है तथा चेस्ट वार्ड में सांस की बीमारी से संबंधित मरीजों का इलाज किया जा सकता है l चेस्ट वार्ड पूरी तरह हवादार बनाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे