January 3, 2025

ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के तत्वावधान में प्रयागराज से ठगी पीड़ितों और अभिकर्ताओं ने भरी हुंकार

0

ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के तत्वावधान में प्रयागराज से ठगी पीड़ितों और अभिकर्ताओं ने भरी हुंकार

प्रयागराज में आज दिनांक 1 दिसम्बर 23 को ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी ने मोक्षदायिनी मां गंगा जी में डुबकी लगाने, एवं पूजन अर्चन के बाद सम्पूर्ण भारत वर्ष के ठगी पीड़ित परिवारों का डूबा हुआ धन वापसी के लिए प्रार्थना किया, और मां गंगा जी के तट पर संकल्प लिया कि जब तक 42 करोड़ ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं होगा और ठगों का सर्व नाश नहीं होगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे ।


आज प्रयागराज से पद यात्रा करते हुए पूरे भारतवर्ष में जन चेतना अभियान प्रारंभ हो रहा है। यह अभियान प्रत्येक राज्य, के प्रत्येक जनपद के समस्त तहसील गांव , कसबा , नगर में पहुंचेगा और निवेशकों के हक के लिए लोगों को जागरूक करेगा।
यह संगठन सम्पूर्ण भारत में जनमत के द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों से ठगी पीड़ितों की डूबी हुई रकम (धन ) को वापस दिलाने के लिए बाध्य करेगा।
और संगठन ने यह भी संकल्प लिया है कि यदि 2024 लोकसभा के आम चुनाव से पहले ठगी पीड़ितों का भुगतान भुगतान नहीं होता तो संगठन सम्पूर्ण भारत में लोकसभा के आम चुनाव का बहिष्कार करेगा।

संगठन का यह नारा पूरे देश में फैलाया जाएगा, जो हमारा भुगतान करेगा, वही देश पर राज करेगा। पहले भुगतान,फिर मतदान। भुगतान नहीं तो, मतदान नहीं। भुगतान करो , या सत्ता छोड़ो ।

ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन रजिस्टर के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में चन्द्र शेखर आजाद शहीद स्थल से पद यात्रा करते हुए कलेक्टरी पहुंच कर जिलाधिकारी जी को ज्ञापन सौंपकर भुगतान के लिए मांग किया। संगठन संरक्षक राम लखन पाल प्रदेश संयोजक योगेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रीना प्रजापति जी, जिला अध्यक्ष देवी दीन प्रजापति , लाल शास्त्री जी, मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम कुशवाहा , जिला संयोजक प्रेम शंकर पुष्कर , जोगेश्वर पांडेय जी, जिला उपाध्यक्ष अनूप गौड़ , सुधांशु मिश्रा, रामू,जीत नारायण,मिथलेश , राम चन्द्र पाल , प्रेम शंकर बिन्द, राम बाबू, राम आसरे, राम अचल, , राम मिलन ,इत्यादि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे