ठंड के प्रकोप से ग्रामीणों को बचाने को नाज़ सेवा संस्थान ने बांटा कम्बल
करैली थानांतर्गत बिसौना सादात में नाज़ सेवा संस्थान की ओर से ग्रामीण इलाक़े में ठंड से ठिठुर रहे ज़रुरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया।
नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की संचालिका डॉ नाज़ फात्मा के जन्मदिन के अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव के सहयोग से शाहिद प्रधान के बिसौना सादात स्थित आवास पर ग्रामीणों के बीच केक काटा गया और ज़रुरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया गया।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी आई हास्पिटल व पैरामेडिकल कालेज के प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार बिसौना सादात में लगभग दो सौ तो करैली की झोपड़पट्टी में रह रहे डेढ़ सौ ज़रुरतमन्द परिवार को कम्बल वितरित किया गया। बिसौना सादात में शाहिद प्रधान की ओर से नाज़ सेवा संस्थान के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।डॉ नाज़ फातिमा ,अमित यादव ,डॉ जमशेद अली ,डॉ अभिषेक कनौजिया ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के मैनेजर अर्सलान खान , मैनेजर आई हास्पिटल सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,फुज़ैल ,फरज़न ,शाद ,उबैद आदि शामिल रहे
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार