November 22, 2024

‘इंडिया’ में एक नया विवाद शुरू

0

बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में एक नया विवाद शुरू हो गया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद गठबंधन के प्रमुख चेहरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी है.

नीतीश कुमार का ये बयान ऐसे समय आया जब मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दल आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, जेडीयू ने कई सीटों पर उम्मीदवारे उतारे हैं. अखिलेश यादव ने तो हाल ही में कहा भी कि यूपी में भी यही होगा.

जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई ) की ओर से आयोजित बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से ज्यादा कांग्रेस का ध्यान आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. नवंबर की अलग-अलग तारीखों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव है. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे