December 22, 2024

यातायात माह नवम्बर का पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

0

यातायात माह नवम्बर का पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

यातायात माह नवम्बर के प्रथम दिवस पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने यातायात जन जागरुकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,

यातायात जन जागरुकता रैली का पूरे नवम्बर माह यानी 30 नवंबर तक जागरुकता कार्यक्रम के तहत किया जायेगा, जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने पुलिस परेड ग्राउंड से मुख्यालय की सड़कों पर रैली निकाली, वही पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने 75 चौकीदारों को साइकिल और टॉर्च का वितरण किया, हमीरपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।जनजागरूकता माह नवम्बर के प्रथम दिवस पर पुलिस लाइन हमीरपुर के परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि हमीरपुर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा विद्यालय की छात्रा से फीता कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया, कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से लगभग 350 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा उपस्थित रहे सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी लोगो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सभी को शपथ दिलायी गयी, कि कभी यातायात नियम नही तोड़ेंगे एवं उनसे अपेक्षा की आप अपने परिवार/आस-पड़ोस में भी यातायात के नियमों से उनको अवगत कराएंगे, साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों/ सार्वजनिक स्थानों में इसी तरह के जागरूकता शिविर आगे भी आयोजित करेंगे, जिससे जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आ सके एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके, कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर दीक्षा शर्मा द्वारा उपस्थित छात्रों से यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे गए व सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा साईकिल/टार्च वितरण कर ग्रामों में जाकर यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।वही कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जागरूकता रैली द्वारा कस्बा हमीरपुर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन/ट्रैफिक, आरटीओ हमीरपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, यातायात प्रभारी हमीरपुर व अन्य संभ्रांत व्यक्ति व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *